उत्तराखंड में 5 साल बाद लौटी शटलरों की जंग, आज से स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का होगा आगाज...
उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से 24वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर एवं सीनियर State Badminton Championship का शुभारंभ आज 29 जुलाई से अल्मोड़ा में हो गया है। यह प्रतियोगिता 29 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक हेमवती नंदन बहुगुणा इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। इस प्रतिष्ठित State Badminton Championship में उत्तराखंड के 350 से अधिक शटलर भाग ले रहे हैं। SOURCE - https://devbhoomiscoop.com/state-badminton-championship-2025-almora/